DIGITAL LITERACY TRAINING

डिजिटल लेटरेसी कार्यक्रम के अंतर्गत संगिनी संस्था द्वारा बागमुगालिया बस्ती में घरेलु कामगार महिलाओं के साथ बैठक की गयी और बताया की वर्त्तमान में डिजिटल लेटरेसी ट्रेनिंग हमारे लिए कितनी जरुरी है और हम एक स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से अपना काम कितना आसान बना सकते है चर्चा में तय हुआ की डिजिटल लेटरेसी ट्रेनिंग के लिए घरेलु कामगार महिलायें और लड़किया बहुत उत्साहित है बैठक में तय हुआ की २० घरेलु कामगार महिलायें और लड़कियां २० दिवसीय डिजिटल लेटरेसी ट्रेनिंग में शामिल होगी जिसमे वह स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल अपने एवं समुदाय के लिए कैसे कर सकती है ये सिखाया जायेगा।