20 दिवसीय डिजिटल लिटरेसी ट्रेनिंग के माध्यम से बागमुगालिया बस्ती में 2 अलग अलग समहू की 40 घरेलू कामगार महिलाओं और लड़कियों को स्मार्ट फोन को चलाने के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है ट्रेनिंग के आरंभ में उन्हें स्मार्ट फ़ोन ऑन ऑफ करना, नंबर सेव करना,मेसेज पड़ना, वाईफाई, मोबइल डाटा ऑन ऑफ करना , व्हाट्स ऍप , फेसबुक का इस्तेमाल आदि के बारे में जानकारी दी गई